Left Banner
Right Banner

अशोक गहलोत ने देश में बन रहे मौजूदा हालात पर जताई चिंता, बोले– चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जो सवाल उठ रहे, आयोग सफाई दे

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार दोपहर जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए देश में बन रहे मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और इसकी सबसे बड़ी वजह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल हैं. गहलोत ने दावा किया कि देश की सारी संवैधानिक संस्थाएं इस वक्त दबाव में काम कर रही हैं, जिससे लोकतंत्र का भविष्य संकट में है.

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं, उनका असर पूरे देश पर पड़ने वाला है. राहुल गांधी ने देश को सचेत किया है. राहुल गांधी का व्यक्तित्व ऐसा है कि उन्हें किसी से नफरत नहीं है और वह देशहित में काम करते हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जो सवाल उठाए हैं, वे बेहद जरूरी हैं और उनका जवाब दिया जाना चाहिए.

अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के कानून में बदलाव हुआ है, तभी से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पहले चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश होते थे, लेकिन अब उन्हें हटाकर अमित शाह को शामिल कर लिया गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि चुनाव आयोग का रवैया ही बदल गया है.

गहलोत ने कहा कि जब चुनाव आयोग के रवैये से जनता के मन में संदेह पैदा हो, तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आरोपों पर सफाई दे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका यह कहना कि ‘मैं किस पार्टी से मिलूंगा, ये मैं तय करूंगा’, यह अपने आप में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है.

Advertisements
Advertisement