अशोकनगर : कृषि विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाही

अशोकनगर : जिले  में कृषि विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र सिंह यादव को ग्वालियर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को गांधी पार्क से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया.

 

 

शिकायतकर्ता सीमा अहिरवार ने कृषि विभाग की योजना के तहत 23 लाख रुपए का सामान खरीदा था। इस पर 7.50 लाख रुपए की सब्सिडी मिलनी थी.आरोपी ने सब्सिडी डलवाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की.बातचीत के बाद 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.

 

 

आरोपी ने पहले फोन पे के जरिए 5 हजार रुपए ले लिए थे.बाकी 10 हजार रुपए लेने के लिए आज गुरुवार को गांधी पार्क बुलाया। सीमा के पति ने 5 दिन पहले लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने ऑडियो और फुटेज भी उपलब्ध कराए.

 

 

शिकायतकर्ता का कहना है कि पहले अधिकारी ने पैसे मांगे थे। फिर उन्हीं अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क करने को कहा.लोकायुक्त की 15 सदस्यों टीम आरोपी को कोतवाली थाने ले गई है, जहां आगे की कार्रवाई की गई.

Advertisements
Advertisement