अशोकनगर: मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल करीला धाम में अब श्रद्धालुओं को महज ₹10 में स्वादिष्ट व स्वच्छ प्रसादी भोजन उपलब्ध होगा. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर “सीता रसोई” का शुभारंभ किया गया, जिससे बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन की सुविधा सरलता से मिल सकेगी. इस अवसर पर मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल से श्रद्धालुओं के लिए यह रसोई एक बड़ी सौगात है. उन्होंने बताया कि सीता रसोई के माध्यम से सभी को स्वच्छ, पौष्टिक व किफायती भोजन मिलेगा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जाएगी.
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने इसे सौभाग्य का दिन बताते हुए कहा कि जगत जननी जानकी माता के दरबार में यह सेवा आरंभ होना एक पुण्य कार्य है, जिसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग अपेक्षित है. पूर्व सांसद डॉ. के. पी. यादव ने सीता रसोई को कलेक्टर के प्रयासों की सराहनीय पहल बताते हुए श्रद्धालुओं को कम कीमत में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की योजना को सराहा. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और करीला मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से इसके निरंतर संचालन का आश्वासन दिया और दानदाताओं से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की.
फीता काटकर हुआ उद्घाटन, अतिथियों ने किया प्रसादी ग्रहण
सीता रसोई का विधिवत उद्घाटन मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, पूर्व सांसद डॉ. के. पी. यादव और कलेक्टर आदित्य सिंह ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भोजन प्रसादी भी ग्रहण की.
तुलादान से होगा संचालन में सहयोग
सीता रसोई के सतत संचालन के लिए तुलादान व्यवस्था की भी घोषणा की गई. इससे प्राप्त धनराशि और सामग्री का उपयोग रसोई संचालन में किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को लंबे समय तक यह सेवा मिलती रहे. सीता रसोई का प्रबंधन कृष्णा स्व सहायता समूह फुटेरा द्वारा किया जा रहा है, जिससे स्थानीय महिलाओं को भी स्वावलंबन का अवसर मिलेगा.
पौधरोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रसोई के उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने करीला धाम परिसर में आंवले का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. इस अवसर पर एसडीएम मनीष धनगर, सीईओ जनपद आलोक इटोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे.