अशोकनगर में एक शख्स अपनी पत्नी का हाथ काटकर ले गया. उसने महिला के पैर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया. चीख सुनकर बच्चे जाग गए तो वो भाग निकला मामला बुधवार-गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे का है पत्नी के मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से आरोपी को उसके चरित्र पर शक था
पुलिस के मुताबिक, बरखेड़ी गांव की मिथिलेश बाई (35) की शादी करीब 16 साल पहले कमल अहिरवार (36) से हुई थी. कमल एक पैर से दिव्यांग है. दंपती के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 11 साल है, जबकि सबसे छोटा बेटा 5 साल का है सभी अशोकनगर की जगदंबा कॉलोनी में रहते हैं.
मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद सब ठीक चल रहा था लेकिन कुछ दिन से कमल उस पर शक करने लगा.
SP विनीत कुमार जैन ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसकी पत्नी का कटा हाथ भी बरामद कर लिया गया है उसने वारदात को अंजाम क्यों दिया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
मिथिलेश ने कहा कि बुधवार को सभी खाना खाकर सो गए. रात करीब 2 बजे पति ने कुल्हाड़ी उठाई और उसके हाथ पर वार कर दिया. दूसरा वार मिथिलेश के पैर पर किया, जिससे उसकी चीख निकल गई. चीख सुनकर बच्चे नींद से जाग गए तो कमल कटा हुआ हाथ लेकर भाग गया.
उसने बताया कि बच्चे उसे कुछ दूर तक चलाकर ले गए. फिर पुलिस आ गई. पुलिस ने उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.
मिथिलेश ने बताया कि जब वह 11 साल की थी, तब गिरने से उसका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था. उस समय परिजन ने देसी उपचार करवाया. हाथ के चारों ओर लकड़ियां बांध दी थीं. इससे हाथ सही होने की बजाय टेड़ा हो गया. तभी से वह एक हाथ से सारा काम करती थी.
वह घरों में साफ-सफाई का काम करके अपने 4 बच्चों का पेट पाल रही थी. कोरोनाकाल से पहले सभी गांव में रहते थे, जहां अक्सर विवाद होता था. इससे बचने के लिए जगदंबा कॉलोनी में प्लॉट खरीदकर घर बनाया है.
मिथिलेश का कहना है कि वह पति कमल के सामने अपने रिश्तेदारों से मोबाइल पर बात करती थी. इसी को लेकर पति शक होता था.
देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि रात के समय युवक ने उसकी पत्नी का हाथ काट दिया और उसे लेकर भाग गया. मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.