Left Banner
Right Banner

‘अशरफ हो सकता है महालक्ष्मी का कातिल’, फ्रिज के अंदर 40 टुकड़ों में मिली महिला के पति का बड़ा दावा

बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर 40 टुकड़ों में मिली महिला की लाश ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. हैवानियत की हद पार करने वाले इस हत्याकांड को सामने आए 3 दिन (21 सितंबर) हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक कातिल को नहीं पकड़ पाई है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि उसने कातिल की पहचान कर ली है.

इस बीच महिला के पति ने बड़ा दावा किया है. उसने महिला के लवर अशरफ पर कत्ल में शामिल होने का शक जताया है. महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने बताया,’मैं मोबाइल शॉप पर काम करता हूं. हमारी शादी 6 साल पहले हुई थी. हमारी एक बेटी भी है. हालांकि, 9 महीने पहले घरेलू विवाद के बाद हम दोनों अलग हो गए. आखिरी बार महालक्ष्मी से मेरी मुलाकात 25-30 दिन पहले हुई थी, जब वह उस मोबाइल दुकान पर आई थी, जहां मैं काम करता हूं’

हेमंत ने पुलिस थाने में की थी शिकायत

महालक्ष्मी के पति हेमंत ने आगे बताया,’उत्तराखंड का रहने वाला अशरफ महालक्ष्मी का कातिल हो सकता है. कुछ महीनों पहले मैंने बेंगलुरु के नेलमंगला पुलिस स्टेशन में अशरफ के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. तब पुलिस ने उसे सख्त हिदायत दी थी कि वह आगे कभी बेंगलुरु नहीं आएगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि फिर वह कहां गया.’

बार्बर शॉप पर काम करता है अशरफ

अशरफ के साथ महालक्ष्मी के संबंधों पर बात करते हुए हेमंत ने कहा,’मुझे महालक्ष्मी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में अप्रैल या मई 2023 में पता चल गया था. तब मैंने पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. महालक्ष्मी ने मुझे अशरफ के बारे में कभी नहीं बताया, लेकिन मुझे उसके संबंधों के बारे में जानकारी थी. अशरफ बाल काटने वाली दुकान (बार्बर शॉप) पर काम करता है.’

फ्लैट से बरामद की गई थी लाश

बेंगलुरु पुलिस ने 21 सितंबर को व्यालिकावल इलाके में एक कमरे वाले फ्लैट से महालक्ष्मी (29) की लाश बरामद की थी. उसके शव को 40 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था. घटना के बारे में बोलते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मामले के मुख्य संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

‘कातिल की हो चुकी है पहचान’

इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा,’केस में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिन्हें अभी शेयर नहीं किया जा सकता है. लेकिन जल्द ही इसमें शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्या में एक ही शख्स शामिल है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, लेकिन जब तक और जानकारी नहीं मिल जाती, हम कुछ भी नहीं कह सकते.’

Advertisements
Advertisement