Vayam Bharat

आष्टा: पं. प्रदीप मिश्रा हुए चोटिल, ब्रेन में आई सूजन, कथा हुई रद्द, छत्तीसगढ़ में भी होनी थी कथा

देवों के देव महादेव में आस्था का भाव जागृत करने वाले प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के चोटिल होने की बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लग गई है. लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है.

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को ब्रेन में सूजन आ गई है. उन्हें डॉक्टरों ने दिमाग पर जोर नहीं देने और समय पर दवाई लेने की सलाह दी है. इस बात का खुलासा खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने नीमच के मनासा में होने वाली कथा के पहले दिन किया. इसके साथ ही होने वाली 7 दिवसीय कथा को निरस्त कर दिया गया.

पं. प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि चोट गंभीर है जिसके कारण चिकित्सकों ने कथा ना करने का सुझाव दिया है. पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी. वहीं मनासा में होने वाले कथा अगले साल आयोजित की जाएगी. जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा.

*छत्तीसगढ़ में भी होना थी पं. प्रदीप मिश्रा की कथा*

प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, हालेकोसा, अमलेश्वर और कुरुद में होना तय हुआ है. फिलहाल इन सभी जगहों पर कथा निरस्त होने की कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है.

*भक्तों ने शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना कर रहे है*

प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के अस्वस्थ होने के समाचार सुनते ही भक्तगण भगवान शिव से उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि गुरूजी शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे, उन पर भगवान शिव की विशेष कृपा है.

Advertisements