समस्तीपुर में मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां चोरी, पुजारी को पिस्टल दिखाकर लूटा गया मंदिर

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसवर गांव स्थित ऐतिहासिक रामजानकी ठाकुरबारी में सोमवार तड़के भीषण चोरी की वारदात सामने आई है. हथियारों से लैस तीन नकाबपोश अपराधियों ने मंदिर में घुसकर पुजारी को पीटा और पिस्टल दिखाकर मंदिर की चाबी छीन ली. इसके बाद चोरों ने मंदिर का मुख्य गेट खोलकर राम, लक्ष्मण और माता सीता की अष्टधातु से बनी बहुमूल्य मूर्तियां, चांदी व सोने की मटर माला और चांदी का मुकुट चुरा लिया.

Advertisement

घटना सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। मंदिर के पुजारी राम कैलाश दास, जो बेगूसराय जिले के मल्हीपुर निवासी हैं, मंदिर परिसर में ही सोए हुए थे.  तभी अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया. विरोध करने पर उन्हें पीटा गया और उनके कान में पिस्टल सटाकर मंदिर की चाबी छीनी गई.

 

पुजारी के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिवदानी प्रसाद सिंह और अन्य सदस्यों जैसे दिवाकर सिंह, रविकांत सिंह, नोखेलाल महतो आदि ने बताया कि चोरी हुई मूर्तियां करीब 100 वर्ष पुरानी थीं और उनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है. यह मूर्तियां दो वर्ष पूर्व मंदिर के नवनिर्माण के बाद पुनः स्थापित की गई थीं.

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है.

 

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के महीनों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कई अन्य मंदिरों में भी अष्टधातु मूर्तियों की चोरी हो चुकी है — जिनमें आलमपुर कोदरिया, नरहन और महथी बड़ी ठाकुरबाड़ी शामिल हैं. महथी की घटना में विरोध करने पर सेवक की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ने और मूर्तियों को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.

 

Advertisements