Left Banner
Right Banner

वडोदरा: लू लगने के बाद उल्टी और घबराहट की वजह से ASI की मौत, पुलिस हेडक्वार्टर पर था तैनात

वडोदरा में पारा चढ़ने के साथ ही लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले भी बढ़ रहे हैं. आज छानी पुलिस हेड क्वार्टर के ASI की लू लगने से मौत हो गई और पुलिस कैंप में मातम छा गया.

पिछले कई सालों से वडोदरा समेत पूरे राज्य में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, लोगों के बिगड़ती स्वास्थ्य के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा कई लोगों की मौत की भी खबर है. आज वडोदरा शहर के छानी पुलिस हेडक्वार्टर के ASI दिलीपभाई मालुसरे की उल्टी और घबराहट के बाद मौत हो गई है.

शहर के वाघोडिया रोड के वैकुंठ एक सोसायटी निवासी 52 वर्षीय दिलीपभाई मालुसरे को पिछले 2-3 दिनों से उल्टी की शिकायत थी. लेकिन आज घबराकर उसके परिजन उसे 108 के माध्यम से SSG अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisements
Advertisement