दतिया की 29वीं बटालियन में पदस्थ एएसआई सुभाष यादव की शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब बटालियन में ट्रेनिंग चल रही थी। ड्यूटी पर तैनात उनके साथी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एएसआई सुभाष यादव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव इतोरा के रहने वाले थे। प्रमोशन के बाद वह एएसआई बने और करीब डेढ़ से दो साल पहले ग्वालियर से ट्रांसफर होकर दतिया की 29वीं बटालियन में पदस्थ हुए थे। यहां वे डी कंपनी में तैनात थे।
ट्रेनिंग के दौरान आया अटैक
एएसआई राजेश शर्मा, जो उस समय उनके साथ ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि कंपनी की नियमित ट्रेनिंग चल रही थी। इसी दौरान सुभाष यादव ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है। विभागीय स्तर पर औपचारिक कार्रवाई की जा रही है।