बिहार खेल जगत में एक बार फिर नया इतिहास रचने जा रहा है. ऐतिहासिक नगरी राजगीर में शुक्रवार से एशिया महादेश की सबसे की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में एशिया की सर्वश्रेष्ठ आठ पुरुष और आठ महिला टीमें एशियाई खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी.
एशिया रग्बी अंडर-20 चैम्पियनशिप में कुल नौ देशों के कुल 192 पुरुष व महिला खिलाड़ियों के अलावा 32 प्रशिक्षक व सपोर्ट स्टाफ के साथ 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. दो दिवसीय यह चैम्पियनशिप 9 से 10 अगस्त तक चलेगी और इस चैम्पियनशिप में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे.
खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर ने गुरुवार को बताया कि रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैम्पियनशिप का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता करेंगे. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे.
इन देशों की टीमें ले रहीं हिस्सा
इस आयोजन में पुरुष वर्ग में एशिया की जो नौ देशों की टीमें चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं, उनमें चीन, हांगकांग, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और मेजबान भारत शामिल है. इसी तरह महिला वर्ग में चीन, हांगकांग, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और मेजबान भारत शामिल है.
उन्होंने कहा कि राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर इन दिनों दुनिया की निगाह में है. आगामी 29 अगस्त से बिहार की मेजबानी में राजगीर खेल परिसर में हीरो कप एशियाई हाकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एशिया की आठ हॉकी खेलने वाले देशों की टीमें शिरकत करेंगी.
दुनियाभर से टीमें पहुंच रहीं बिहार
एशिया रग्बी अंडर-20 चैम्पियनशिप बिहार के लिए इसलिए भी खास है कि भारत की महिला रग्बी अंडर-20 टीम में बिहार की चार महिला खिलाड़ियों आरती कुमारी, अंशु कुमारी, अल्पना कुमारी और गुड़िया कुमारी को स्थान मिला है. इसी तरह भारतीय पुरुष अंडर-20 टीम में बिहार के दो खिलाड़ी गोल्डन कुमार और सागर प्रकाश एशिया की सात अन्य देशों की टीमों से लोहा लेंगे.
गुरुवार से ही विदेशी टीमों के राजगीर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. चीन की पुरुष और महिला टीम राजगीर पहुंच चुकी हैं. सभी देशों की टीमों का पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार की आतिथ्य परम्परा के अनुसार स्वागत किया जा रहा है. सभी टीमों के रहने की व्यवस्था राजगीर में ही उच्च स्तरीय सुरक्षा के साथ की गई है.
विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों से मिला है भारतीय टीमों को प्रशिक्षण : रोहित बोस
रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने बताया कि दोनों वर्गों में भारतीय टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. पुरुष और महिला टीमों की तैयारियों के लिए कोलकाता में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि रग्बी इंडिया ने भारतीय पुरुष व महिला टीम के लिए विश्वस्तरीय कोच की व्यवस्था की है. पुरुष टीम के लिए स्पेन के फ्रांसिस्को हरनांडेज और महिला टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के कियानो फोरी को नियुक्त किया गया है.