टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है.खास बात ये है कि इस लिस्ट में टॉप-20 में एक भी भारतीय संस्थान नहीं है. सूची में सबसे ज्यादा चीन के संस्थान हैं, इसके अलावा सिंगापुर, हांगकांग और जापान के विश्वविद्यालय भी टॉप पर हैं.
टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से हर साल एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की जाती है. इसक उद्देश्य लोगों को एशिया के टॉप संस्थानों के बारे में बताना है. सूची तैयार करने में विश्वविद्यालयों के पढ़ाई के लेकर रिसर्च, सुविधाओं समेत अन्य कई पहलुओं का आकलन किया जाता है. इस बार सूची में 35 देशोंके 853 विश्वविद्यालयों को जगह दी गई है.
चीन सबसे आगे, सिंगापुर, जापान भी टॉप टेन में शामिल
THE की एशियाई विश्वविद्यालय रैंकिंग में चीन सबसे आगे है, पहले और दूसरे स्थान पर चीन की शिगुआ यूनिवर्सिटी और पेकिंग यूनिवर्सिटी का कब्जा है. इसके बाद सिंगापुर, जापान और हांगकांग भी टॉप-10 में शामिल है.खास बात ये है कि इस बार की रैकिंग में पहली बार चार नए देश उज्बेकिस्तान, बहरीन, मंगोलिया और सीरिया को भी शामिल किया गया है. 2017 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि हांगकांग के सभी छह रैंक वाले विश्वविद्यालय रैकिंग में टॉप-50 में शामिल किए गए हैं.
ये हैं टॉप-20 यूनिवर्सिटी
1- शिगुआ यूनिवर्सिटी, चीन
2- पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन
3- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
4- नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर
5- द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान
6- यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग, हांगकांग
7- फुदान यूनिवर्सिटी, चीन
8- झिजियांग यूनिवर्सिटी, चीन
9- चाइनीज यूनिवर्सिटी, हांगकांग
10-शंघाई जियोटॉन्ग यूनिवर्सिटी, चीन
11- यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना, चीन
12- द हांग-कांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हांग कांग
13- क्योटो यूनिवर्सिटी, जापान
14- नान्जिंग यूनिवर्सिटी, चीन
15- सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया
16- सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांग कांग
17- कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, साउथ कोरिया
18- द हांग कांग पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी, हांग कांग
19- सुंगक्युवान यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया
20- यॉनसेनई यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया
टॉप-50 में सिर्फ एक भारतीय संस्थान
एशिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में टॉप-50 में सिर्फ एक भारतीय संस्थान ही जगह बना सकता है. यह संस्थान Indian Institute of Science, बेंगलुरु है, जिसकी रैंकिंग 38 वें नंबर पर की गई है.इससे पहले घोषित की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में भी यह संस्थान 201 से 250 रैकिंग के बीच जगह बनाने में सफल रहा था.