Vayam Bharat

अक्षय कुमार की फीस से 1 रुपये ज्यादा मांगा, मेकर्स ने इस मशहूर शेफ को शो से हटाया

क्या आप जानते हैं कि सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर को मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन से निकाल दिया गया था. वो इस कुकिंग रिएलिटी शो में बतौर जज शामिल होने वाले थे. लेकिन उनकी छोटी सी डिमांड की वजह से उन्हें निकाल दिया गया था. उन्होंने अक्षय कुमार से जुड़ी एक छोटी सी शर्त रख दी थी. हालांकि बाद में शेफ ने अपनी शर्तों पर शो में वापसी की.

Advertisement

एक रुपया पड़ा भारी

संजीव कपूर इस बात का खुलासा खुद किया. उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पूरा किस्सा बताया. संजीव ने कहा कि उनकी अक्षय से कोई दुश्मनी नहीं है. पर उन्होंने मेकर्स से बस एक्टर को मिलने वाली फीस से एक रुपये ज्यादा मांग लिया था. क्योंकि संजीव का मानना था कि कुकिंग उनकी फील्ड है, इसमें तो उनका हक बनता है.

संजीव बोले- अक्षय एक प्यारे दोस्त, शानदार इंसान और बेहतरीन प्रोफेशनल आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बताया कि जब मेकर्स ने उनसे कहा कि वे चाहते हैं कि वो अक्षय के साथ शो को को-जज करें, तो उन्होंने शो में आने के लिए अपनी शर्त के बारे में बताया. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा, मैं बहुत खुश हूं लेकिन मेरी एक ही शर्त है. आप उन्हें जो भी फीस पे कर रहे हैं, मैं उससे 1 रुपया ज्यादा लूंगा.

कैसे हुई वापसी

संजीव ने बताया कि उनकी मांग से मास्टरशेफ इंडिया के मेकर्स हैरान रह गए थे और नतीजा ये निकला कि उन्हें हटा दिया गया. हालांकि, अक्षय ने कुणाल कपूर और अजय चोपड़ा के साथ शो के पहले दो सीजन जज किया था, जिसके बाद मेकर्स ने संजीव से तीसरे सीजन के लिए कॉन्टैक्ट किया. संजीव ने बताया- उन्होंने अक्षय कुमार को बदलने का फैसला किया. फिर मैंने अपनी शर्तों पर शो साइन किया. मैंने शो तो साइन किया, और मैंने कुछ सीजन भी किए लेकिन उस वापसी के लिए वो वक्त ठीक नहीं था.

बता दें, संजीव कपूर भारत के पहले और सबसे फेमस शेफ माने जाते हैं. वहीं अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत से पहले वेटर के तौर पर काम किया था. बात करें मास्टरशेफ इंडिया शो की तो अब तक इसके 7 सीजन ऑन एयर हो चुके हैं. इस रिएलिटी शो का आईडिया ब्रिटिश शो मास्टरशेफ से लिया गया है. शो पर अक्षय-संजीव के अलावा अजय चोपड़ा, कुणाल कपूर, विकास खन्ना, रणवीर ब्रार, जोरावर कालरा, विनीत भाटिया, गरिमा अरोड़ा और शेफ जॉली भी साथी जज रह चुके हैं.

 

Advertisements