बिहार के जहानाबाद से हत्या का एक सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मात्र पांच रुपये की खातिर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया. मामला जिले के कोको थाना इलाके का है. मृतक बुजुर्ग की पहचान मौसिन आलम के रूप में हुई है. उनकी उम्र 70 साल थी. वो किसानी किया करते थे. इस हत्याकांड के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है.
15 रुपये मांगे, लेकिन बुजुर्ग ने 10 रुपये दिए
बुजुर्ग बाजार में सब्जी बेचने आते थे. उनकी तरह कई अन्य लोग भी बाजार में अपना सामान बेचने आते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग बुधवार को रोजाना की तरह ही बाजार में सब्जी बेचने आए थे. बाजार समिति के एजेंट विक्की पटेल ने बुजुर्ग से 15 रुपये चुंगी के रूप में मांगे. बुजुर्ग ने उसको 10 रुपये दिए, लेकिन आरोपी विक्की जिद करने लगा कि उसे पांच रुपये और चाहिए.
सीने पर जोरदार मुक्का मारा
जब बुजुर्ग ने पैसे देने से मना किया तो विक्की ने उनके सीने पर जोरदार मुक्का मारा. इसके बाद बुजुर्ग तुरंत जमीन पर गिर पड़े और फिर उनकी जान चली गई. इधर विक्की मौके फरार हो गया. बुजुर्ग की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद लोगों ने जहानाबाद-एकंगसराय एनएच-33 पर बुजुर्ग का शव रखकर उसको जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लगभग आधे घंटे बाद प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे. फिर लोगों को आश्वसन दिया गया कि आरोपी की पहचान हो गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. तब जाककर लोग माने और जाम हटवाया गया.