पत्नी की बीमारी पर छुट्टी मांगी, सूबेदार ने सिपाही को गालियां दीं और तोड़ा फोन..

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में पुलिस विभाग से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल को पत्नी के बीमार होने के बाद छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया कि सीनियर अधिकारी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गालियां दी और फिर गुस्से में उसका मोबाइल फोन तक पटक-पटक कर तोड़ दिया. कांस्टेबल ने इस संबंध में नजदीकी थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी सूबेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पुलिस लाइन मैहर में तैनात कांस्टेबल विष्णु प्रभाकर की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही है. कांस्टेबल विष्णु शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवा के ड्यूटी गए थे. इस दौरान वहां मौजूद सूबेदार नृपेंद्र सिंह को अपनी पत्नी के बीमार होने की बात जानकारी दी और छुट्टी देने की रिक्वेश की. जब सूबेदार इस बात को मानने को तैयार नही हुआ तो कांस्टेबल ने वीडियो कॉल करके अपनी बीमार पत्नी को दिखाया.

छुट्टी की बात से भड़का सूबेदार

इसी बात से सूबेदार तुरंत भड़का उठा और अधिकारी होने का रौब दिखाते हुए कांस्टेबल विष्णु को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. साथ ही मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया. इस दौरान कई अन्य पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे. जिनके सामने सूबेदार ने अभद्रता की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित कांस्टेबल ने मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचा, जहां उसने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है.

तीन-चार बार पटका कांस्टेबल का मोबाइल

कांस्टेबल विष्णु ने बताया कि उसकी पत्नी काफी बीमार है. अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाकर ड्यूटी पर लौटा था. मैंने सूबेदार साहब को बताया कि मेरी पत्नी बीमार है. उन्हें वीडियो कॉल पर बीमार पत्नी की स्थिति भी दिखाई. उन्होंने मुझे छुट्टी देने की बजाय मेरे साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की. साथ ही मेरा मोबाइल फोन लेकर तीन से चार बार जमीन पर पटक दिया. मैं पहले से ही बहुत परेशान हूं. मैहर में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

 

Advertisements