Left Banner
Right Banner

देश के टॉप पुलिस अफसरों में मऊगंज के एएसपी! विक्रम सिंह को मिला ‘रुस्तमजी पुरस्कार

मऊगंज : जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह को देश के प्रतिष्ठित “के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है.यह पुरस्कार उन्हें उनकी अनुकरणीय कार्यशैली, अपराध नियंत्रण में प्रभावशाली भूमिका और आमजन से जुड़कर संवेदनशील पुलिसिंग के लिए प्रदान किया गया है.इस सम्मान के साथ उन्हें ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

 

के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार देश की पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को दिया जाता है.इस पुरस्कार का नाम भारत के पहले बीएसएफ महानिदेशक खुसरो फरमुर्ज़ रुस्तमजी के नाम पर रखा गया है, जो अब तक के एकमात्र पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें पद्म विभूषण से नवाज़ा गया है.

 

एएसपी विक्रम सिंह की छवि एक सजग, संवेदनशील और जनोन्मुख अधिकारी के रूप में बनी है.हाल ही में गडरा हत्याकांड के बाद उपजे तनावपूर्ण हालातों को संभालने के लिए उन्हें मऊगंज में विशेष जिम्मेदारी दी गई थी.उन्होंने न केवल शांति बहाल की, बल्कि अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय कदम उठाकर जनता में भरोसे की मिसाल कायम की.

 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनके इस सम्मान पर हर्ष जताया है.उनका कहना है कि यह पुरस्कार मऊगंज की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करता है और यह सिद्ध करता है कि ईमानदारी व जनसेवा की राह पर चलने वाले अधिकारियों को देश सराहता है.

Advertisements
Advertisement