अदाणी ग्रुप असम में ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगा. असम के मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को अदाणी के निदेशक जीत अदाणी के साथ बैठक की, जिसमें फरवरी में एडवांटेज असम 2.0 बिजनेस समिट के दौरान समूह द्वारा घोषित 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर चर्चा की गई.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया X पर कहा कि #AdvantageAssam2 के दौरान, अदाणी ग्रुप ने ₹50,000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जताई. आज मेरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमने इसे क्रियान्वित करने के लिए अदाणी ग्रुप के निदेशक जीत अदाणी और उनकी टीम के साथ बैठक की. हमें उम्मीद है कि हमने एयरो-सिटी, होटल, सीमेंट प्लांट और प्रमुख इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण निवेश से संबंधित जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, वे जल्द ही शुरू हो जाएंगे.
During #AdvantageAssam2, the Adani Group made a ₹50,000 cr investment commitment. Today along with my senior officers we had an in depth meeting with Mr Jeet Adani, Director of Adani Group, and his team to operationalise this commitment.
We expect the MoUs which we signed… pic.twitter.com/dEsYUiwS9H
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 13, 2025
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के लोगों के लिए चौबीसों घंटे काम करती है और मैं आभारी हूं कि टीम इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए रविवार को हमारे साथ शामिल हुई.
राज्य सरकार इस समझौतों को क्रियान्वित करने और क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देने के लिए अदाणी ग्रुप के साथ मिलकर काम कर रही है.