असम के CM ने जीत अदाणी से की मुलाकात, ₹50,000 करोड़ के निवेश पर हुई चर्चा

अदाणी ग्रुप असम में ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगा. असम के मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को अदाणी के निदेशक जीत अदाणी के साथ बैठक की, जिसमें फरवरी में एडवांटेज असम 2.0 बिजनेस समिट के दौरान समूह द्वारा घोषित 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर चर्चा की गई.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया X पर कहा कि #AdvantageAssam2 के दौरान, अदाणी ग्रुप ने ₹50,000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जताई. आज मेरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमने इसे क्रियान्वित करने के लिए अदाणी ग्रुप के निदेशक जीत अदाणी और उनकी टीम के साथ बैठक की. हमें उम्मीद है कि हमने एयरो-सिटी, होटल, सीमेंट प्लांट और प्रमुख इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण निवेश से संबंधित जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, वे जल्द ही शुरू हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के लोगों के लिए चौबीसों घंटे काम करती है और मैं आभारी हूं कि टीम इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए रविवार को हमारे साथ शामिल हुई.

राज्य सरकार इस समझौतों को क्रियान्वित करने और क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देने के लिए अदाणी ग्रुप के साथ मिलकर काम कर रही है.

Advertisements