असम के कछार में बिहरा रेलवे स्टेशन पर बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ये ट्रेन शिलांग से तिनसुकिया की ओर जा रही थी, जब तकनीकी खराबी के कारण पहियों में आग लग गई.
रेलवे पुलिस और स्टेशन कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के कारण ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, जिसके बाद उसे सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
बता दें कि ठीक एक महीने पहले यानी 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव में लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो गया था. ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद लोगों ने चेन खींची गई और यात्री परेशान होकर अचानक ट्रेन से उतर गए. तभी बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई मुसाफिरों को रौंद दिया. घटना में 13 लोगों की जान चली गई थी.
लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से मुंबई के लिए निकली थी. 22 जनवरी की शाम 4:42 बजे का वक्त था, ट्रेन मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा स्टेशन के करीब पहुंची थी, तभी आग की अफवाह ने भयंकर तबाही मचा दी.