असम की पांच सीटों पर हुए उपुचनाव में सत्ताधारी बीजेपी और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत दर्ज की है. एनडीए उम्मीदवारों ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर बड़े अंतर से ये जीत हासिल की है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में एनडीए समर्थित प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी की हो रही है.
पत्नी विधायक, सांसद पति बेच रहे थे सब्जी
Can you recognize him?
He is Phani Bhushan Choudhary, AGP MP from Barpeta and a long-time ally of BJP. A legend in Assam politics, he served as the Bongaigaon MLA for an incredible eight consecutive terms, from 1985 to 2024. Known for his simplicity and deep connection with the… pic.twitter.com/rBUdca0z1A
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) November 23, 2024
बोगाईगांव सीट से एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार और असम गण परिषद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी दीप्तिमोय चौधरी ने ‘बोंगाईगांव विधानसभा सीट’ पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी की प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंजीत सिंह को 35164 वोटों के भारी अंतर से हराया है.
जब जीत की खुशी से पार्टी के समर्थक, शहर में विजय जुलूस निकाल रहे थे तब दीप्तिमयी चौधरी के पति और बरपेटा सीट से लोकसभा सांसद फनी भूषण चौधरी सब्जी बेचते हुए नजर आए.
फनी भूषण चौधरी सड़क पर बेच रहे थे सब्जी
दरअसल फनी भूषण चौधरी रास्ते में अपनी पत्नी के विजय जुलूस का इंतजार कर रहे थे. ठीक वहीं एक सब्जी बेचने वाला मौजूद था, फिर क्या था सांसद उस सब्जी वाले की जगह पर बैठ गए और उसकी सब्जी बेचने लगे.
यह नजारा देख आसपास भीड़ और बढ़ गई और वहां पर सभी सांसद के इस जेस्चर की तारीफ करने लगे. इस दौरान वहां पहुंची एक महिला सांसद से सब्जी खरीदती हुई नजर आई. सांसद फनी भूषण चौधरी विक्रेता की तरह सब्जी बेचते नजर आए.
एक तरफ पत्नी की जीत का जश्न और दूसरी तरफ सांसद पति का सब्जी बेचने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पत्नी का विजयी जुलूस वहां पहुंचने के बाद सांसद भी उसमें शामिल हो गए.
AGP के बड़े नेता हैं फनी भूषण चौधरी
बता दें कि असम गण परिषद के बड़े नेता और सांसद फनी भूषण चौधरी अपने सरल अंदाज़ और सादगी के लिए जाने जाते हैं. वो कभी चाय की दुकान तो कभी स्कूटी पर घूमते नजर आते हैं.