असम के श्रीभूमि जिले में नशे का कारोबार करने वालों को पुलिस ने बड़ा झटका दिया. जिला पुलिस ने शुक्रवार को 5.34 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त कर ली. नशे की खेप ले जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने X अकाउंट पर दी.
Based on reliable inputs, an anti narcotics operation was conducted at Radha Pyaare Bazar where a vehicle coming from a neighbouring State was intercepted by @sribhumipolice which led to recovery of 670gms of heroin.
Three persons were apprehended in this regard and on further… pic.twitter.com/w0lzWx3k4U
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 6, 2024
सीएम ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को राधे प्यारे बाजार में रोका गया और पुलिस ने उस वाहन में ले जाई जा रही 670 ग्राम हेरोइन जब्त कर ली. पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की.
पोस्ट में बताया गया कि विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, राधा प्यारे बाजार में एक एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन चलाया गया, जहां पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को श्रीभूमि जिला पुलिस ने रोका और 670 ग्राम हेरोइन बरामद की.
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस संबंध में तीन लोगों को पकड़ा गया और आगे की जांच में एक डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.