Vayam Bharat

गुजरात के कारीगरों का मसीहा बने विधानसभा के दंडक बालकृष्ण शुक्ल , 80 करोड़ के खर्चे से बनेगा वडोदरा शहर में हार्ट

बडोदरा शहर में हमेशा खुद के पॉलिटिकल केरियर को दाव पर लगाकर कार्य करने वाले बालकृष्ण शुक्ल ने फिर एक बार शहर को सबसे बड़ी हार्ट की भेट दी, इस हार्ट से गुजरात में बसे हजारों कारीगरों के घर चलेंगे– यानी उनकी रोजगारी में बड़ोदत्री होगी.

Advertisement

आपको बता दे की वर्तमान में गुजरात के भुज और अहमदाबाद वस्त्राल तालाब(झील) के पास हार्ट हे, अब वडोदरा में राजमहल रोड पर डायमंड इंस्टीट्यूट वाली जगह पर 80 करोड़ रुपये की लागत से उत्तम सुविधाओं के साथ और गुजारत के विकास को लेकर हार्ट का निर्माण किया जाएगा.

गुजरात सहित विश्वभर के कारीगरों को हार्ट के जरिए लाभ दिया जायेगा. ये हार्ट बनने पर उद्योग – कारिगरो के रोजगार सहित गुजरात का मार्केटिंग सेक्टर कोटेज बडेगा. वेपारी – उद्योग संचालित इंडेक्स कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए मेलो का आयोजन भी किया जायेगा, गुजरात विधानसभा के दंडक बालकृष्ण शुक्ल ये निर्णय को लेकर गुजरात के कारीगरों और शिल्प समिति मेंबर द्वारा दंडक बालकृष्ण शुक्ल का आभार व्यक्त करते साल और गुलदस्ते से सम्मानित किया.

Advertisements