राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे,जहां शहर के दुर्गा चौक लखोली में स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल हुए और महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
इसके साथ ही शहर के गांधी सभागृह में स्वच्छता दीदीयों का सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए,इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ने दुर्गा चौक लखोली में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया.
इसके साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए शहर की गांधी सभागृह में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता दीदीयों के सम्मान समारोह में भी उन्होंने शिरकत की.इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा डॉ रमन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी को हम याद कर रहे हैं उनकी जयंती के अवसर पर पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
स्वच्छता का यह 15 दिन का अभियान आज समाप्त हुआ,यहां स्वच्छता अभियान सुबह से ही प्रारंभ किया गया और मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया,इसके साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा रहे हैं,स्वच्छता को बनाए रखने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.
आज 12 करोड़ शौचालय का निर्माण प्रधानमंत्री जी के आह्वान के बाद हो चुका है स्वछता हमारे लिए जीवन के लिए देश के लिए गांव के लिए बहुत आवश्यक यदि हम खुद स्वच्छता करेंगे तो पूरा देश स्वच्छ होगा यही महात्मा गांधी कहते थे और यही नरेंद्र मोदी जी का आव्हान है.
शशांक उपाध्याय