Left Banner
Right Banner

श्योपुर में जाम में फंसा विधानसभा अध्यक्ष का काफिला, पुलिस का छूटा पसीना, लोग बोले- रोज भुगत रहे परेशानी

Madhya Pradesh: पाली चिरगांव नेशनल हाईवे के रास्ते मध्य प्रदेश सरकार के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का काफिला जैसे ही श्योपुर शहर में दो किलोमीटर लंबाई में स्थापित पटेल चौक पर पहुंचा तो काफिला जाम में बुरी तरह से फंस गया। यह हालात देख पुलिस का पसीना छूट गया. पुलिस प्रशासन ने वाहन सवार लोगों को दाएं बाएं करके मंत्री के काफिले को निकालने का प्रयास किया. जिसमें करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने में 35 मिनट से ज्यादा का समय व्यतीत हो गया. जब विधानसभा अध्यक्ष का काफिला निकल गया तब पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली.

बताते चलें कि पाली चिरगांव नेशनल हाईवे पर चार किलोमीटर की लंबाई में स्थापित कस्बा में करीब एक हजार से अधिक दुकानें दोनों तरफ बनी हुई है, दुकानों के आगे सामान सजाया जाता है. इसके अलावा काफी संख्या में हथठेले चलते हैं और फुटपाथ पर बाजार सजाया जाता है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के हजारों लोग यहां सुबह से शाम तक बाजार करने आते हैं. शहर से निकलने वाले भारी वाहन हाइवे पर चढ़ने वाले वाहन अक्सर फंस जाते हैं. आए दिन जाम इतना विकराल रूप धारण कर लेता है कि कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते हैं. इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

आज श्योपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का काफिला फस गया. अब लोग लगातार सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि साहब आप तो आज ही जाम में फंसे हैं यहां के लोग तो रोज इस जाम के हालात से गुजरते हैं. जब आप एक दिन परेशान हो गए तो लोगों की सोचिए कि वह रोज कैसे परेशान होते हैं परंतु जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement