Left Banner
Right Banner

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के मुंबई स्टूडियो से 40 लाख की चोरी के आरोप में असिस्टेंट गिरफ्तार 

बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के मलाड स्टूडियो में हुई चोरी का केस मुंबई पुलिस ने सुलझा लिया है. 40 लाख रुपए की चोरी के आरोप में उनके ऑफिस असिस्टेंट को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम 32 वर्षीय आशीष बूटीराम सयाल है. उसको जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से करीब 34 लाख रुपए कैश, एक आईफोन और 2.87 लाख रुपए की एक मैकबुक मिली है.

जानकारी के मुताबिक, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का स्टूडियो गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर स्थित रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में यूनिम्यूज रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम है. चार फरवरी को उनके मैनेजर विनीत छेड़ा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि प्रीतम के स्टूडियो से 40 लाख रुपए कैश चोरी हो गए हैं. पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. स्टूडियो में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच किया.

सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था. लेकिन परिस्थिति और मौजूदा सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्रीतम के असिस्टेंट पर शक जताया, जो गायब था. इसके बाद मलाड और आसपास के इलाकों में लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इतना ही नहीं पुलिस ने कांदिवली, चारकोप, वर्सोवा, मार्वे रोड, मालवानी और समता नगर के इलाकों में जाकर सीसीटीवी फुटेज देखा.

पुलिस अधिकारियों ने पाया कि आरोपी पैसे चोरी करने के बाद स्टूडियो से निकला और ऑटोरिक्शा लेकर कांदिवली चला गया. वहां उसने ऑटोरिक्शा छोड़ा और कुछ घंटों तक पैदल चलकर चारकोप पहुंचा. वहां से उसने दूसरा ऑटोरिक्शा लिया और फिर मार्वे रोड गया. वहां कुछ देर पैदल चला. वह मालवानी इलाके तक पैदल गया. वहां से उसने ऑटोरिक्शा लिया और समता नगर गया. यहां भी वो कुछ देर तक पैदल चलता रहा.

इसके बाद उसने दूसरा ऑटोरिक्शा लिया और वर्सोवा चला गया. करीब आठ घंटे तक आरोपी कई जगहों पर घूमता रहा. पुलिस को चकमा देने के लिए वो कभी ऑटोरिक्शा लेता, तो कभी पैदल चलता रहता. इस तरह लगातार लोकेशन बदल रहा. इसके बाद वो मुंबई से निकल फरार हो गया. उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगा दिया. उसकी लोकेशन को लगातार ट्रेस किया गया. अंतत: लोकेशन ट्रेस हो गया.

मुंबई पुलिस को पता चला कि आरोपी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में है. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम सांबा पहुंची. रेलवे रोड इलाके में उसके लोकेशन पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. उसने चोरी के पैसे से जो सामान खरीदे थे, उन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इधर उसकी गिरफ्तार की बात पता चलते ही स्थानीय लोग एकत्र हो गए. मुंबई पुलिस बहुत मुश्किल उन्हें समझाकर आरोपी को अपने साथ ले आ पाई.

Advertisements
Advertisement