कांकेर। कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं पहुंचे. और उन्होंने बताया कि नवीन पी.एम.टी. बालक छात्रावास कांकेर में गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे सहायक आयुक्त की सहायक संचालक (सुश्री जया मानु) अपने स्टॉफ के साथ छात्रावास परिसर में लाईन अप करते हुए तुम लोग को क्या क्या कमी रहता है.कहते हुए तुम आदिवासी कभी नहीं सुधरोगे तुम लोगो को बस फोकट में खाने व रहने को मिले तो पर भी आफिस में आकर बार-बार मांग करते हो.
ऐसे कहते हुए जातिगत गाली-गलौच व मारपीट करते हुए उक्त बात को कही बताने पर छात्रावास से बाहर निकालने की धमकी दिया गया. जिससे छात्रावास के सभी लोग भयभीत एव मानसिक रूप से प्रताड़ित है. इसलिए सभी बालक बालिका पीएमटी छात्रवास के छात्र छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर सहायक संचालक (सुश्री जया मानु) के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.