लखनऊ पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, कहा- घर लौट आया हूं

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से ऐतिहासिक मिशन पूरा कर लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पत्नी कामना और बेटे कियाश के साथ पहुंचे शुक्ला ने अपने बचपन की यादें साझा कीं। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया।

स्कूल के गलियारों से गुजरते हुए शुक्ला ने कहा कि यहां आकर उन्हें घर लौटने जैसा अहसास हो रहा है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए अपने स्कूली दिनों को याद किया। शुक्ला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जिन शिक्षकों के सामने कभी नाचने से डरते थे, आज उन्हें देखकर गर्व महसूस हो रहा है।

मीडिया से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि यह वही कक्षाएं हैं, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। अब अंतरिक्ष यात्रा के बाद यहां लौटना बेहद खास अनुभव है। वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं और ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताने वाले पहले भारतीय नागरिक भी।

लखनऊ पहुंचने पर राज्य सरकार की ओर से भी उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्ला से मुलाकात की और घोषणा की कि उनके नाम से बारहवीं कक्षा के बाद पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी। इस घोषणा से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। फिलहाल, उनके स्वागत में लखनऊवासियों ने फूल बरसाकर और जोरदार तालियों से उनका दिल से अभिनंदन किया।

Advertisements
Advertisement