एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हुआ था वीडियो

AI कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला उस वायरल वीडियो के कुछ ही दिनों बाद आया है जिसमें उन्हें और कंपनी की HR चीफ क्रिस्टिन कैबट को बॉस्टन के पास एक Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान स्टेडियम में साथ देखा गया था.

Advertisement1

वीडियो में दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते हुए और कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए देखा गया था, जिससे सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की अटकलें लगने लगीं. Coldplay के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज से कहा, ‘या तो इन दोनों का अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं.’ इसके बाद यह घटना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई.

कंपनी ने क्या कहा?

शनिवार को एक बयान जारी कर Astronomer कंपनी ने बायरन के इस्तीफे की पुष्टि की. कंपनी ने कहा, ‘हमारे लीडर्स से यह उम्मीद की जाती है कि वे अच्छा बर्ताव करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हाल ही में यह मानक पूरा नहीं किया गया. एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्वीकार कर लिया है.’

कंपनी ने शुरू की आंतरिक जांच
इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने बायरन को छुट्टी पर भेज दिया था और एक अंतरिम CEO की नियुक्ति की गई थी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में नजर आने वाली महिला Alyssa Stoddard नहीं हैं, जो कि कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज हैं, बल्कि वह क्रिस्टिन कैबट, Chief People Officer हैं. कंपनी ने कहा कि वह अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है और इस घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.

यह पूरा मामला गिलेट स्टेडियम, फॉक्सबरो, मैसाचुसेट्स में हुए एक Coldplay कॉन्सर्ट का है. वहीं पर किस कैम ने एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबट को स्क्रीन पर दिखाया, जिसके बाद वे तुरंत कैमरे से नीचे झुक गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फिर बवाल हो गया.

Advertisements
Advertisement