Vayam Bharat

बाड़मेर में खगोलीय घटना ! आधी रात को तेज रोशनी के साथ हुआ धमाका, जानिए क्या है मामला ?

जिले के सीमावर्ती चौहटन और धोरीमन्ना क्षेत्र में रविवार रात को तेज धमाके की गूंज के साथ आसमान से कुछ गिरा. क्षेत्र में चर्चा है कि यह उल्का पिंड था. उसके गिरने के समय आसमान में तेज रोशनी हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इस आसमानी घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद सरकारी तंत्र हरकत में आ गया. फिलहाल तमाम अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आसमान से क्या और कहां गिरा है. यह घटना लोगों में कौतूहल का विषय बनी हुई है.जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती चौहटन और धोरीमन्ना इलाके की यह घटना है जब रविवार रात को धमाकेदार आवाज के साथ धरती पर कुछ गिरा. इस दौरान आसमान में रात के अंधेरे में भी कुछ समय के लिए उजाला हो गया था. क्या गिरा यह किसी को मालूम नहीं लेकिन माना जाता है कि यह कोई उल्का पिंड था.

Advertisement

चौहटन उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे चौहटन उपखंड क्षेत्र में आसमान से तेज आवाज और रोशनी के साथ कुछ गिरने की सूचना मिली है. कई इलाकों में धमाके की तेज गूंज सुनाई देने के साथ ही रोशनी भी दिखाई दी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना और नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं इसकी जांच के लिए पुलिस के साथ पटवारी से लेकर तमाम अधिकारी फील्ड में है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर आसमान से क्या नीचे गिरा है और कहां पर गिरा है. इसको लेकर अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि संभवतया कोई उल्का पिंड हो सकता है. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

इधर कांग्रेस के पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने भी इसको लेकर एक ट्वीट करके लिखा कि ” मात्र एक सांसद चुनने के चक्कर में जो जहर फैला दिया गया है, इससे शायद ईश्वर भी हमसे बहुत नाराज़ है. उन्होंने आगे लिखा कि बाड़मेर जैसा सदियों से रहा है वैसा ही रहने दो, अन्यथा अंजाम सही नहीं होगा, यही संदेश है.”

Advertisements