12 कंटेनर में आए कचरे के विरोध में 12.12 बजे 12 लोगों ने 12 मिनट के लिए किया शव सत्याग्रह

पीथमपुर। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध लगातार जारी है। कई महीनों लोग अलग-अलग तरह से प्रशासन व सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को नगरवासियों ने अनोखे रूप में विरोध जताया।

Advertisement

नगरवासियों ने बुधवार दाेपहर यूका कचरे से भरे 12 कंटेनर को पीथमपुर में लाने और उसे जलाने की तैयारी के विरोध में 12 बजकर 12 मिनट पर 12 लोगों शव सत्याग्रह किया।

इसमें महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर 12 लोग सफेद चादर ओढ़कर शव बनकर लेट गए। इस तरह के विरोध ने सभी का ध्यान आकर्षित कया।

हालांकि बुधवार को किए आंदोलन को लेकर धारा 163 निषेधाज्ञा लागू होने से प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इससे आंदोलन में विरोधी संगठन के कुछ लोग ही शामिल हुए।

आंदोलन में योगाचार्य प्रदीप दुबे ने योग के माध्यम से शव सत्याग्रह करवाया। जिसमें 12 युवक सफेद कफन ओढ़कर शव की तरह लेटे रहे।

Advertisements