Vayam Bharat

कम से कम उनकी ब्लड रिपोर्ट तो दिखाओ… किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

शंभू बॉर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय पीठ ने सुनवाई की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार से कहा कि डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने के लिए कहें. कम से कम उनकी ब्लड रिपोर्ट तो दिखाओ. जस्टिस कांत ने कहा कि आपके अधिकारी चिकित्सा सहायता देने के बजाय डल्लेवाल को अदालत के मंच पर लाने के लिए उत्सुक क्यों हैं? 70 साल से ज्यादा उम्र का शख्स जो 20 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा है, कौन है ये डॉक्टर जो बिना टेस्ट के कहता है कि वो ठीक हैं? कल दोपहर 12.30 बजे हम आगे सुनवाई करेंगे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब एजी गुरमिंदर सिंह ने कहा कि बहुत कुछ है, जिसे हम रातों-रात प्रबंधित करने में सक्षम हुए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने डल्लेवाल से बात की. शुरुआत में विरोध हुआ लेकिन अब साइट पर हमारे पास चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, जो उनकी निगरानी कर रहे हैं.हवेली नाम की एक जगह है, हमने उसे अस्पताल में तब्दील कर दिया है. इसे अस्पताल घोषित कर दिया है. सभी सुविधाएं वहां (आपातकालीन स्थिति के लिए) रखी गई हैं.

क्या आप उन्हें वहां ले जाने में सक्षम हैं?

इस पर जस्टिस कांत ने कहा कि अस्पताल की सुविधाओं को इस तरह कैसे स्थानांतरित किया जा सकता है? क्या आप उन्हें वहां ले जाने में सक्षम हैं?उनके साथ बातचीत करने में कोई कठिनाई नहीं है लेकिन आज हम चाहते हैं कि सबसे पहले उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया करायी जाए. उस प्राथमिकता का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है? पंजाब एजी ने कहा कि डल्लेवाल खुद कोर्ट से बातचीत चाहते थे. वो कोर्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं.

जस्टिस कांत ने कहा कि उनसे बात करने में कोई दिक्कत नहीं है. चिकित्सा सहायता की प्राथमिकता को क्यों नजरअंदाज किया जाता है? पंजाब एजी ने कहा कि 7 वरिष्ठ डॉक्टर साइट पर हैं. हमने साइट पर डॉक्टरों और उपकरणों के नाम दिए हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्हें चिकित्सा सहायता लेने के लिए कहें. कम से कम खून की जांच रिपोर्ट तो दिखाओ.

डल्लेवाल को अदालत के मंच पर लाने के लिए उत्सुक क्यों हैं?

पंजाब एजी ने मेडिकल रिपोर्ट पढ़ी. डल्लेवाल किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं होने दे रहे हैं. जस्टिस कांत ने कहा कि आपके अधिकारी चिकित्सा सहायता देने के बजाय डल्लेवाल को अदालत के मंच पर लाने के लिए उत्सुक क्यों हैं? आपके पुलिस अधिकारी उनके स्वास्थ्य के बारे में जो कह रहे हैं उस पर हम कैसे विश्वास कर सकते हैं? कृपया वह डॉक्टर बनें जो गारंटी दे सकता है कि डल्लेवाल का स्वास्थ्य ठीक है.

पंजाब एजी ने कहा कि तीन-चार लोगों की समस्या है, जो वहां एकत्र हैं. उनके स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ट्रॉलियों को एक साथ घुमाया है, ताकि कोई वाहन न गुजर सके. जस्टिस कांत ने हमें उनकी ब्लड रिपोर्ट दिखाएं. किसी को भी हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए. आप ऐसा कह रहे हैं कि सब ठीक है. क्या आप चाहते हैं कि सिविल अधिकारी डॉक्टरों के कर्तव्य निभाएं?अपने अधिकारियों और मशीनरी को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए कहें. पंजाब एजी ने कहा कि कल तक टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी. पूरा प्रयास करेंगे.

Advertisements