जीजा-साली का रिश्ता दोस्तों जैसा होता है. साली को अक्सर आधी घर वाली कहा जाता है, लेकिन राजस्थान के जयपुर में एक जीजा ने ऐसी करतूत की जिससे यह रिश्ता शर्मसार हो गया. ससुराल आए जीजा ने अपनी ही दो नाबालिग सालियों के साथ गंदी हरकत करनी शुरू कर दी. जब दीदी ने यह सब होता देखा तो पति को ऐसा सबक सिखाया, जिसे वो ताउम्र याद रखेगा.
मामला जयपुर के चित्रकूट इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के यहां उनका दामाद आया था. दामाद से खूब सारी शराब पी रखी थी. उसने पत्नी के यहां बताया भी नहीं कि वो आ रहा है. अचानक से ही वो रात के वक्त आ धमका. पति को अचानक ससुराल में आया देख पत्नी को गुस्सा आ गया. उसने कहा- आपने आने से पहले बताया क्यों नहीं.
यह सुनते ही पति भी बौखला गया. वो पत्नी से लड़ने झगड़ने लगा. रात का वक्त था. पत्नी नहीं चाहती थी कि कोई तमाशा बने. इसलिए उसने कहा- आप दूसरे कमरे में सोने चले जाइए. हम कल बात करेंगे. पति दूसरे कमरे में सोने चला गया. बाकी के लोग भी अपने-अपने कमरे में चले गए. फिर देर रात एक बजे घर के ही एक कमरे से अजीब आवाजें आने लगीं. मानो कोई चीख रहा हो.
सालियों के साथ अश्लील हरकत
यह देख पत्नी जाग गई. जहां से आवाज आ रही थी वो उसकी दो नाबालिग बहनों का कमरा था. जैसे ही उसने धीरे से दरवाजा खोला तो देखा कि उसका पति उसकी बहनों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है. वो पति पर चिल्लाई. बोली- ये कर रहे हो तुम? यह सुनते ही पति उससे भी लड़ने लगा और धमकी देने लगा. पत्नी ने फिर उसे धक्का मारा और पीटना शुरू कर दिया. लड़ाई की आवाजें सुन बाकी के घर वाले भी वहां आ गए.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
सभी ने मिलकर फिर दामाद की अच्छे से खातिरदारी की. फिर अगले दिन पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.