समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा वार्ड-7 मोहल्ला में निर्माणाधीन एक मकान से 10 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई है. वहीं, एक दूसरे मामले में जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मंसूरचक के पास शराब से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे शराब लूटने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी है.
दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा वार्ड-7 मोहल्ला में 7 जुलाई को इसी निर्माणाधीन मकान से उत्पाद पुलिस को करीब 30 लाख रुपए मूल्य की 300 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई थी. वहीं, एक बार फिर पुलिस को इसी मकान से 100 कार्टून के करीब 10 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक मकान सील होने के कारण आरोपी ने मकान के पिछले गेट से अंदर आकर शराब की खेप रखी थी.
पीछे के दरवाजे से लाकर रखी गई शराब
उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि जिस मकान से एक महीना पूर्व शराब बरामद की गई थी उसी मकान में फिर से कारोबारी ने शराब का स्टॉक रखा है. सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने मकान में छापेमारी की तो पीछे का दरवाजा खुला मिला. जब पुलिस मकान के अंदर पहुंची तो मौके पर भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टून बरामद हुआ. पुलिस शराब के कार्टून को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यह मकान मुजफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति का है.
वहीं, दूसरा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव मंसूरचक के पास का है. जहां एक पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में जाकर पलट गई. पिकअप के पलटने से आसपास के लोगों ने शराब की लूट मचा दी. वहीं, पुलिस के मौके पर पहुंचने तक सड़क पर पड़ी शराब साफ हो चुकी थी. हालांकि, पुलिस कुछ लोगों से शराब की रिकवरी करने में सफल रही. यह घटना बेगूसराय के मंसूरचक थाने की है, जिस कारण मंसूरचक थाने की पुलिस उक्त पिकअप को जब्त कर अपने साथ ले आई.