दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ रुझान भी आना शुरू हो गए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी आगे हैं, सीएम आतिशी पिछड़ गई हैं. चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. बता दें कि कालका जी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनावी मैदान में थीं. उनका सामना भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है.
9:38 AM : कालकाजी से दूसरे राउंड में भी भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.
9:00 AM : कालकाजी से रमेश बिधूड़ी पहले राउंड में 673 वोट से आगे हैं.
8:38 AM : कालकाजी से आतिशी लगातार पीछे चल रही हैं.
8:18 AM : अब तक की वोटों की गिनती में आतिशी पीछे चल रही हैं. यहां भाजपा के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.
8:05 AM : कुछ ही देर में आने वाला है पहला रुझान.
8:00 AM : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट पेपर के वोटों की गिनती शुरू.
7:56 AM : दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा कि ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है.
7:55 AM : आतिशी ने कहा कि ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है. मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे.
7:54 AM : आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे. अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे.
7:34 AM: कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा- मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कालका जी के दर्शन से की. हमने लोगों के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.
7:30 AM: काउंटिंग से पहले अलका लांबा ने कहा- AAP ने हमारा सबसे ज्यादा नुकसान किया.
– कुछ ही देर में 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती.
– मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
– वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में टीमें तैनात कर दी गई हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या भाजपा राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी.
इस निर्वाचन क्षेत्र को साल 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन करके बनाया गया था. कालकाजी नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों – बिजवासन, संगम विहार, अंबेडकर नगर, छतरपुर, देवली, तुगलकाबाद, पालम, बदरपुर और महरौली के साथ दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. कालकाजी मंदिर देवी काली को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह दक्षिणी दिल्ली में है. इस इलाके का नाम मंदिर से लिया गया है. यह नेहरू प्लेस के सामने और ओखला रेलवे स्टेशन, कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन के करीब है.
कालकाजी सीट पर 2020 का चुनाव परिणाम
आम आदमी पार्टी से आतिशी को 55,897 वोट मिले (जीतीं)
बीजेपी के धर्मबीर को 44,504 वोट मिले
कांग्रेस की शिवानी चोपड़ा को 4,965 वोट मिले थे.
साल 2015 का चुनाव परिणाम
आम आदमी पार्टी के अवतार सिंह को 55,104 वोट मिले (जीते)
बीजेपी की हरमीत सिंह कालका को 35,335 वोट मिले
कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा को 13,552 वोट मिले थे.