Vayam Bharat

शादी के मंडप में पैर पुजाई के समय कम पड़ गए नारियल-बताशे, तो दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच चल गए लात-घूंसे

Gwalior News: शादी का मंडप सजा हुआ था. दूल्हा-दुल्हन मंडप के नीचे बैठे हुए थे और शादी की रस्में एक-एक करके पूरी की जा रही थीं. इसी दौरान पैर पुजाई की रस्म भी शुरू हो गई, लेकिन इस रस्म के दौरान ऐसा कुछ हो गया कि वर और वधू पक्ष के बीच जमकर लात-घूंसे चल गए.

Advertisement

यह पूरा घटनाक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बेहट थाना इलाके स्थित फूले का पुरा गांव का है, जहां बीते रोज बिजौली थाना इलाका स्थित राई गांव के प्रदीप माहौर की बारात पहुंची थी. फूले का पुरा की रहने वाली नीलू माहौर दुल्हन बनी हुई थी. दरवाजे पर बारात आई, तो खुशी के मारे वधू पक्ष बारात के स्वागत में जुट गया. बारात की आवभगत शुरू हो गई. बारात को स्वादिष्ट भोजन भी करवाया गया और इसके बाद शादी की रस्में एक-एक करके पूरी की जाने लगी? मंडप के नीचे पैर पुजाई की रस्म भी शुरू हो गई.

इस रस्म के मुताबिक, वधू-पक्ष दूल्हा-दुल्हन के पैर पूजने लगा और वर पक्ष पैर पूजने वाले वधू पक्ष के लोगों को नारियल बताशे देने लगे. इसी दौरान वर पक्ष के पास नारियल-बताशे कम पड़ गए. आनन-फानन में वर पक्ष ने नारियल बताशे भी मंगा लिए, लेकिन इस बात को लेकर वधू पक्ष की तरफ से वर पक्ष की हंसी उड़ाना शुरू कर दी गई. यह बात वर पक्ष को सहन नहीं हुई. दोनों पक्ष के बीच मुंहवाद शुरू हो गया.

बात इतनी बढ़ गई कि घराती और बारातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मंडप के नीचे रखी कुर्सियों को तोड़ दिया गया और एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए गए. हंगामा के बाद शादी की सभी रस्में रोक दी गईं और दोनों पक्ष न्याय मांगने के लिए बेहट थाने पहुंच गए.

पुलिस ने जब देखा कि दूल्हा बना प्रदीप थाने पहुंचा हुआ है, तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इसके बाद दोनों पक्ष को पुलिस ने काफी देर तक समझाइश दी. जब थाने पर बात नहीं बनी, तो पुलिस दुल्हन के घर पहुंच गई. यहां पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष को काफी देर तक समझाया. इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और फिर शादी की बची हुई रस्मों को पूरा किया गया.

 

Advertisements