पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने के संदिग्ध 20 वर्षीय हमलावर के बारे में एक और खुलासा हुआ है. हमलवार थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने पेंसिलवेनिया के बटलर में ट्रंप की रैली के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दिन जॉन एफ. कैनेडी हत्याकांड के बारे में ऑनलाइन सर्च किया था.
FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए, कहा, “जांच में शूटर से जुड़े लैपटॉप के विश्लेषण से पता चलता है कि उसने 6 जुलाई को Google पर ‘कैनेडी से ओसवाल्ड कितनी दूर था’ सर्च किया था.
उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि यह वही दिन है जब उसने बटलर रैली के लिए पंजीकरण कराया था. थॉमस क्रूक्स उस समय राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी रैली पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था.” पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या 22 नवंबर, 1963 को टेक्सास के डलास में ली हार्वे ओसवाल्ड द्वारा की गई थी.
FBI निदेशक रे ने कहा कि नर्सिंग होम के सहायक क्रूक्स ने 13 जुलाई की रैली के दौरान अपनी छत से कम से कम आठ राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई. रैली में शामिल व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बाद में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की जवाबी कार्रवाई में हमलावर क्रुक्स को मौके पर ही ढेर कर दिया गया था.
क्रूक्स ने AR-15 असॉल्ट-स्टाइल राइफल का इस्तेमाल किया किया था. रे ने कहा कि गोलीबारी करने का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है. कई लोगों ने क्रूक्स को एक अकेला रहने वाला शख्स बताया है और उसके फोन में कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट भी बहुत छोटी थी. रे ने सांसदों को यह भी बताया कि क्रूक्स ने उस मंच से लगभग 200 गज (180 मीटर) की दूरी पर एक ड्रोन उड़ाया था, जहां से ट्रम्प ने भीड़ को संबोधित किया .
घर से मिले हथियार और विस्फोटक
रे ने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने छत पर क्रूक्स को AR-15-शैली की राइफल के साथ तब तक नहीं देखा, जब तक कि उसने गोली नहीं चलाई. उन्होंने कहा कि पूरी जांच होने के बाद ही सबकुछ सामने आ सकता है. बाद में क्रूक्स की कार और घर से बरामद किए गए हथियार और विस्फोटक उपकरणों से पता चला कि उसने इन्हें दूर से विस्फोट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. क्रूक्स के पास एक ट्रांसमीटर था. FBI का मानना है कि अगर उसने उपकरणों के जरिए विस्फोट करने की कोशिश की होती तो वह सफल नहीं होता.
जॉन एफ केनेडी की हुई हत्या
अमेरिका के चौथे ऐसे राष्ट्रपति थे जॉन एफ केनेडी, जिनकी हत्या की गई. 22 नवंबर 1963 को केनेडी राष्ट्रपति होते हुए फिर से राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुटे थे. डलास में उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी. डलास पहुंचने पर वो एयरफोर्स वन प्लेन से उतर तकर अपनी पत्नी के साथ कार में बैठ गए. लेकिन अचानक भीड़ से चली दो गोलियों ने उनकी जान ले ली. एक गोली उनके सिर में तो दूसरी उनकी गर्दन में लगी.
सुरक्षाकर्मी तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. कैनेडी की हत्या के आरोप में एक पूर्व सैनिक ओसवाल्ड को गिरफ्तार किया गया. हालांकि दो दिन बाद कैनेडी एक समर्थक ने आरोपी ओसवाल्ड की हत्या कर दी. कैनेडी की हत्या के पीछे कई थ्योरीज़ सामने आई, लेकिन उनके कत्ल की वजहों को लेकर रहस्य अब भी बरकार है.