अतीक का सपना पूरा किया जा रहा…’, मेरठ की ऐसी कॉलोनी, जिसमें सिर्फ मुसलमानों को मिलेगा घर, मंत्री सोमेंद्र ने लगाया ये आरोप

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक कॉलोनी में हिंदुओं की एंट्री बैन है. हालांकि इस तरह के यहां कोई तख्ती या पोस्टर तो नहीं चस्पा हुए, लेकिन जानकारी के अनुसार अब तक जितने प्लॉट की बिक्री हुई है, उसमें ज्यादातर मुस्लिम ही हैं. आरोप है कि यहां धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. अब इस मामले ने तूल भी पकड़ लिया है.

Advertisement1

यूपी सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने अब्दुल्लाह कॉलोनी की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. उन्होंने बाकायदा डीएम मेरठ वीके सिंह को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें कॉलोनी के नक्शे की जांच करवाने और स्थल निरीक्षण करने की मांग की गई है. मेरठ के दक्षिण विधानसभा स्थित हापुड़ रोड पर अब्दुल्लाह कॉलोनी पिछले कुछ सालों से विकसित की जा रही है.

कॉलोनी के ऊपर संकट के बादल

अब इस कॉलोनी के ऊपर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. वजह साफ है धार्मिक आधार पर प्लॉट के खरीदारों से भेदभाव किया जा रहा है. इस कॉलोनी में हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगाया गया है. साथ ही हिंदुओं को प्लॉट बेचने पर मनाही है. इसके अलावा जिस जमीन पर यह कॉलोनी विकसित की जा रही है वह एक गैंगस्टर के परिवार से ताल्लुक रखती है.

 

अब्दुल्ला एक गैंगस्टर के बेटे का ही नाम बताया जा रहा है, जिसके नाम पर कॉलोनी को नाम दिया गया है. ये सभी बात मंत्री सोमेंद्र तोमर के द्वारा आरोपों में बताई गई हैं. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बिना मानचित्र के कॉलोनी में एक मस्जिद का निर्माण होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

 

अगर जांच में खामियां पाई गईं तो…

मीडिया से बातचीत करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पिछली सरकार ऐसे गैंगस्टर और अपराधी किस्म के लोगों को संरक्षण देती थी, लेकिन अब योगी सरकार में गैंगस्टर और माफिया के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे में अगर धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है, तो फिर यह बर्दाश्त भी नहीं किया जाएगा. अगर जांच में खामियां पाई गईं तो फिर कार्रवाई भी होगी और बुलडोजर भी गरजेगा. प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद ने केवल मुस्लिमों की एक कॉलोनी बनाने का सपना देखा था. वही सपना पूरा किया जा रहा है.

 

हालांकि, कॉलोनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शिवम शर्मा ने बताया कि यहां काफी हिंदू काम करते हैं. इस कॉलोनी के डायरेक्टर रिटायर्ड मेजर जनरल जावेद और महेंद्र गुप्ता हैं. उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी का किसी गैंगस्टर से कोई लेना देना नहीं हैं. शिवम शर्मा ने बताया कि यहां 80 प्रतिशत प्लॉट बिक चुके है. जब उनसे पूछा गया कि इसमें से कितने हिंदुओं को दिए गए हैं, तो उसका हिसाब शिवम के पास नहीं था.

Advertisements
Advertisement