दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम को लेकर एक बयान दिया है, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बिधूड़ी ने कहा है कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं.’
बिधूड़ी ने आगे कहा,’प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं. जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे. जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी टीटमेंट प्लांट नहीं लगा. केजरीवाल शीमहल में रहते हैं. 2 करोड़ की कार चलाते हैं. उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए.’
हजम कर गए 8 करोड़ रुपए
बिधूड़ी ने आगे कहा,’केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम कर गए. जल्द ही जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पानी की आपूर्ति शुरू करेंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि आपने कानून व्यवस्था और नशे पर बैठक के लिए कितनी बार डीसीपी को बुलाया. केजरीवाल और आतिशी दोनों ही अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं.’
आतिशी के नाम को लेकर उठाए सवाल
इससे पहले आज के ही दिन रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के पिता को लेकर कहा था कि वोट जब पड़ेगा तो जनता जवाब देगी. आतिशी के मां बाप ने अफजल गुरू के लिए सिग्नेचर कैंपेन चलाया था. आतिशी उसका समर्थन करती है या नहीं ? आतिशी चुनाव लड़ने के लिए कहती है आतिशी सिंह है . लेकिन शपथ पत्र में आतिशी मार्लेना है. आतिशी किस मानसिकता की हैं वो साबित हो गया है. वो झूठे आंसू बहाती हैं.’
AAP ने आतिशी को दिया टिकट
बता दें कि दिल्ली की रमेश बिधूड़ी दिल्ली का कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को मैदान में उतारा है.