Vayam Bharat

समस्तीपुर में धोखे से बदला ATM कार्ड, कुछ ही देर में अकाउंट से एक लाख रुपये पार..

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक ATM सेंटर में एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर सारण जिले के रिविलगंज नयका लोहा टोला निवासी बड़ेलाल सिंह के पुत्र राम इकबाल सिंह ने नगर थाना में दिया लिखित आवेदन। पीड़ित ने बताया कि वर्तमान में वह समस्तीपुर प्रखंड के सिंघिया खुर्द स्थित एक निजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट में कार्यरत है.

Advertisement

उन्होंने बताया है कि वह शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक ATM में अपने एटीएम का पिन बदलने के लिए गए थे। जब वह एटीएम चैंबर में कार्ड का पिन बदलने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान एक युवक आया और उनसे कहा कि एटीएम का पिन वह गलत तरीके से बदल रहे हैं और इतना कहने के साथ ही उसने उनका एटीएम कार्ड ले लिया और उन्हें एटीएम पिन बदलने की जानकारी देने लगा.

इस दौरान उसने चुपके से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उन्हें दूसरा कोई एटीएम कार्ड थमा दिया जिसका उन्हें अंदाजा नहीं हुआ। उसके बाद वह युवक वहां से चला गया। इसी दौरान उनके मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज आया। चार बार में कुल एक लाख रुपए उनके बैंक खाते से कट गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने अपने बैंक से की थी। इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी से संबंधित आवेदन नगर थाने में दिया। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Advertisements