Left Banner
Right Banner

भिंड में एटीएम घोटाला: बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 35 हजार रुपये

भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ पर एक बुजुर्ग के खाते से 35 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पोरसा-गोरमी रोड पर स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम बूथ पर बदमाशों ने बुजुर्ग का कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसा निकाल लिया। पीड़ित मंगल सिंह को यह घटना तब पता चली जब उनके मोबाइल पर बैलेंस कटने का मैसेज आया।

जानकारी के अनुसार, पावई के कमलपुरा निवासी मंगल सिंह आठ अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। उसी समय वहां पहले से दो युवक मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने ट्रांजेक्शन शुरू किया, कैश नहीं निकला। पीछे खड़े युवक मदद का बहाना कर उनके कार्ड को अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने मशीन में प्रोसेसिंग करने की कोशिश की, लेकिन पैसे फिर भी नहीं निकले। मंगल सिंह ने सोचा कि ट्रांजेक्शन फेल हो गया और घर लौट गए।

कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैलेंस कटने का मैसेज आया। पर्स में रखे कार्ड को देखकर पता चला कि असली कार्ड बदल दिया गया था और बदले में उन्हें कोई और कार्ड थमा दिया गया था। इसके बाद मंगल सिंह तुरंत गोरमी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम बूथ और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

गोरमी थाना के टीआई आशुतोष शर्मा ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालते समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें और अपना कार्ड किसी और के हाथ में न दें। अक्सर गिरोह इस तरह तेजी से कार्ड बदलकर खाते से पैसा उड़ा लेते हैं।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। शिकायतकर्ता मंगल सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रशासन जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करेगा।

Advertisements
Advertisement