छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक एटीएम में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की. एटीएम में 100, 200 और 500 रुपए के नोटों के साथ लाखों रुपये रखे हुए थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि एटीएम में रखी नकदी सुरक्षित है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
इस घटना के समय एटीएम में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, जिससे आरोपियों की पहचान में समस्या आ रही है. बदमाशों ने एटीएम के अलावा आसपास की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की, जिससे भारी नुकसान हुआ है.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बारे में जानकारी मिली कि रुद्री थाना से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एटीएम में अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ की. सुबह होते ही लोग जब उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्होंने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है.
बदमाशों ने बैटरी यूपीएस को भी नुकसान पहुंचाया
एटीएम के संचालक महेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह रुद्री के व्यापारियों ने उन्हें तोड़फोड़ की सूचना दी. जब वे मौके पर पहुंचे, तो एटीएम की मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाई गई. साथ ही, एटीएम के एक्स्ट्रा रूम में लगी बैटरी यूपीएस को भी नुकसान पहुंचाया गया और डिस्प्ले तोड़ दिया गया. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि एटीएम में रखी नकदी में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
एटीएम में करीब 5 लाख रुपए थे
एटीएम में सीसीटीवी नहीं था, लेकिन एक कैमरा मशीन पर लगा हुआ था, जिससे अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो सकती है. कंपनी से मेल करने पर उस फुटेज को हासिल किया जाएगा. बताया गया कि एटीएम में करीब 5 लाख रुपए की नकदी रखी गई थी.
रुद्री थाना के एएसआई घनश्याम वर्मा ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे एटीएम तोड़फोड़ की सूचना मिली थी. फिलहाल जांच की जा रही है और पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.