Vayam Bharat

‘हरियाणा और यूपी में ब्राह्मण समाज पर हो रहा अत्याचार’, कैथल में बोले रणदीप सुरजेवाला

हरियाणा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सूबे में सियासी पारा हाई होता जा रहा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में ब्राह्मण समाज के सम्मलेन में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. सुरजेवाला ने हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी को ब्राह्मणों का विरोधी बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने यूपी की योगी सरकार का भी जिक्र किया.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए ही हैं, हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में बी ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां है.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या हुआ पूरे यूपी के ब्राह्मण नेतृत्व को, कहां है बीजेपी का यूपी का ब्राह्मण नेतृत्व. एक-एक व्यक्ति से जाकर पूछ लीजिए, वहां हर व्यक्ति को चुन-चुनकर बीजेपी के लोगों ने नकारा है. उनके नेतृत्व को समाप्त किया है.

 

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ भगवा धारण करने से कोई भगवा पहनने के लायक नहीं हो जाता, लेकिन आपका आचरण न्याय और सच्चाई का है तो आप भगवा धारण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मेरा कुर्ता-पायजामा जरूर सफेद है लेकिन मेरे आचरण के गवाह आप लोग हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि भगवा बीजेपी का नहीं, बल्कि पवित्रता का निशान है. इसलिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जब पहली बार हिंदुस्तान में कांग्रेस का झंडा फहराया था, तो उसका ऊपर वाला रंग भगवा था, क्योंकि ये कुर्बानी और न्याय का प्रतीक है. ये धर्मांधता और टकराव का प्रतीक भी नहीं हो सकता. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Advertisements