खंडवा। गुरुवार तड़के करीब 4 बजे एटीएस ने कार्रवाई करते एक नाबालिग सहित दो युवकों का पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई मैसेज और मोबाइल में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर होनी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार एटीएस ने फैजान नाम के युवक को सलूजा कॉलोनी और नाबालिग युवक को गुलमोहर कॉलोनी से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सुबह 4:00 बजे एटीएस की टीम ने दोनों जगह पर दबिश दी तो आसपास के लोग भी हैरान हो गए।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लोगों ने बताया कि वर्दी पहने 8910 जवान घर के बाहर खड़े थे, वे हेलमेट पहने थे और हाथों में हथियार भी लिए थे। सलूजा कॉलोनी के रहने वाले फैजान से पहले भी एनआईए की टीम पूछताछ कर चुकी है। इनके सिमी के रकीब से संबंध होने की जानकारी सामने आ रही है। यह दोनों उसके संपर्क में भी थे।