दुर्ग के घोटवानी गांव में नकाबपोश बदमाशों का हमला:महिलाओं पर चाकू से वार

दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोटवानी गांव में शनिवार देर रात हूटर बजाते हुए दो कारों में सवार नकाबपोश बदमाश गांव में घुस आए और एक घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने कोमल वर्मा के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, गालियां दीं, कपड़े फाड़े और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई और गांव छावनी में तब्दील हो गया।

बंदर भगाने से शुरू हुआ विवाद बना हमले की वजह

सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, घटना की शुरुआत 23 अगस्त को हुई जब थान बाई वर्मा और उसकी पड़ोसी महिला के बीच बंदर भगाने को लेकर मामूली विवाद हुआ। इसके बाद थान बाई के पति पंचू वर्मा ने अपने बेटे पप्पू वर्मा (रायपुर निवासी) को फोन कर बुला लिया। पप्पू अपने साथियों के साथ दो कारों में गांव पहुंचा और कोमल वर्मा के घर में घुसकर महिलाओं को धमकाया और मारपीट की।

चार आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने भी दिखाई हिम्मत

घटना की सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए इलाके की घेराबंदी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पंचू वर्मा (घोटवानी), संगम मेश्राम (प्रेमनगर, रायपुर), राकेश वर्मा और प्रभात चंदेल (दोनों पंचरीकला, बेमेतरा) शामिल हैं। आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

गांव वालों ने भी साहस दिखाते हुए हमलावरों का मुकाबला किया। एक आरोपी को ग्रामीणों ने बाड़ी से पकड़ा, दूसरा पंचू वर्मा के घर से और तीसरा पुलिस की घेराबंदी में फंस गया।

पप्पू वर्मा की आपराधिक संगति

सीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी पप्पू वर्मा का रायपुर के आपराधिक तत्वों से संबंध है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पे,श किया गया है।

 

Advertisements
Advertisement