Left Banner
Right Banner

ग्वालियर में नकाबपोश बदमाशों का हमला: आश्रम में साधुओं से मारपीट, कैश-मोबाइल और कार लूटकर फरार

ग्वालियर में घाटीगांव के वनखंडी आश्रम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने साधुओं पर सरियों और डंडों से हमला कर दिया। उनके पास से 50 हजार रुपए नकद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल और एक कार लूटकर फरार हो गए।

घटना शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुंबई हाईवे) स्थित वनखंडी आश्रम में गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। इस हमले में जूना अखाड़ा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज के बाबा शिवानंद गिरी और उनके साथी सतीशानंद गिरी घायल हुए हैं।

आश्रम में गुरु पूर्णिमा की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान हमला हो गया। बाबा शिवानंद गिरी के सिर पर वार सरिए से वार किया। उनके साथी सतीशानंद गिरी के सिर में चोट आई है और हाथ फ्रैक्चर हो गया है। दोनों साधुओं का इलाज कराया जा रहा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। घाटीगांव थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुघर सिंह ने बताया कि हमलावर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पुलिस ने शहरभर में की नाकाबंदी

हमलावर बाबा का ट्रॉली बैग ले गए, जिसमें 50 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और दो मोबाइल फोन रखे थे। साथ ही बाबा की हुंडई ओरा कार (UP85 CH-3555) भी लूट ले गए। घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत शहर और देहात में नाकाबंदी कर दी गई।

शुक्रवार सुबह लूटी गई कार ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में एबी रोड पर लावारिस हालत में खड़ी मिली है। पुलिस को आशंका है कि घेराबंदी की वजह से बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए।

‘एक बदमाश का चेहरा पहचान सकता हूं’

बाबा शिवानंद गिरी ने बताया कि बदमाशों में से एक का चेहरा खुला हुआ था, जिसे वह सामने आने पर पहचान सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने जो रकम गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जुटाई गई थी। बदमाश वो लूट ले गए।’

Advertisements
Advertisement