सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हमला! मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर धारदार हथियार से वार

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में एक दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.घटना रूपी का पूरा चौकी से 2 किलोमीटर दूर घाटमपुर उत्तरी के पास नहर के निकट हुई. पीड़ित की पहचान गोपालपुर मधैया (माली का पुरा) निवासी प्रवीण शुक्ला के रूप में हुई है.वे शेषनारायण शुक्ला के पुत्र हैं.प्रवीण सुबह अपने घर से सुल्तानपुर जा रहे थे.

 

इसी दौरान नहर के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए. देखते देखते ही भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रवीण शुक्ला ने बताया कि वह सुबह घर से सुल्तानपुर के लिए निकले थे.रास्ते में नहर के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और बिना कुछ कहे धारदार हथियार से हमला कर दिया.

 

हमले में वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले.प्रवीण शुक्ला ने यह भी बताया कि इससे पहले 2 अगस्त को प्रतापगढ़ जिले के पट्टी बाजार के पास भी उन पर हमला किया गया था.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement