जशपुर जिले के बगीचा थाना परिसर में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए व्यक्ति और पुलिस कर्मियों पर एक परिवार ने हमला कर दिया। घटना 17 जून की रात लगभग 12 बजे की है। बगीचा निवासी दीपक जायसवाल मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था।
इसी दौरान सागिर हुसैन, जाकिर हुसैन और उनके परिवार की महिलाएं थाना परिसर में आ गए। आरोपियों ने दीपक जायसवाल, उसके भाई और साथियों पर हमला कर दिया।
आरक्षक पर छोड़ा पालतू कुत्ता
हंगामे को रोकने की कोशिश में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक धनेश्वर राम (क्रमांक 644) के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आरक्षक के गिरने पर आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को उन पर छोड़ दिया। इस हमले में आरक्षक के पैर में गंभीर चोट आई।
3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत मामला दर्ज किया गया। विशेष पुलिस टीम ने सुबह की कार्रवाई में 3 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि कानून से टकराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।