Left Banner
Right Banner

जिंदा नीलगाय पर वार! ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती : जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पढ़नी गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ग्रामीणों ने कुछ लोगों को नीलगाय काटते हुए पकड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी धारदार हथियारों से नीलगाय के टुकड़े कर रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. कप्तानगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया है मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisements
Advertisement