कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले युवा व्यवसायी राकेश मोटवानी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
युवा व्यापारी के साथ हमला करने के मामले में दो दिन पहले माधवनगर के निवासी और व्यापारियों ने आरोपियो की अरेस्टिंग के लिए काम बंद कर धरने पर बैठे थे वहीं मुड़वारा विधायक भी पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार भी लगाई थी.कोतवाली थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले पर बताया कि माधवनगर निवासी युवक राकेश मोटवानी के साथ मारपीट की घटना हुई थी.
जिसके बाद घायल ने 4 लोगों का नाम बताया, बाद में अन्य 3-4 लोगों को घटना में शामिल होना बताया.पीड़ित की शिकायत पर 4 आरोपियों में से एक इनामी आरोपी नीरज उर्फ़ केतु रजक और अरमान द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन आरोपियों ने अन्य लोगों के नाम भी घटना में शामिल होना बताया है.
कुल 7 आरोपी इस घटना में शामिल रहे है.बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है जिनपर 10-10 हजार रु का इनाम घोषित किया गया है.वही कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया कि इस सभी आरोपियों को संरक्षण देने वाले और इन्हें फंडिंग करने वाले के नाम भी यदि सामने आते है उनपर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
वही युवा व्यापारी के साथ हमला करने के मामले में दो दिन पहले माधवनगर के निवासी और व्यापारियों ने आरोपियो की अरेस्टिंग के लिए काम बंद कर धरने पर बैठे थे वहीं मुड़वारा विधायक भी पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार भी लगाई थी.