कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र में विगत 30 जनवरी को माधव नगर के युवा व्यवसाई राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी के ऊपर जानलेवा हमला के मामले कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने यह भी बताया कि इस विवाद का मुख्य कारण फरार अपराधी विनय बिरवानी और आहत राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी पिछले 7 से 8 सालों से कॉस्मेटिंग के व्यापार में पार्टनरशिप थी.
और रुपए के लेन देने के चलते दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. वही कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने यह भी बताया कि आहट हुए राकेश मोटवानी के ऊपर भी माधवनगर थाने में मारपीट के मामले दर्ज है.वही घायल राकेश के भाई दीपक मोटवानी के खिलाफ उनके द्वारा जिला बदर की कार्यवाही के लिए कटनी कलेक्टर दिलीप यादव को प्रतिवेदन दिया गया था जिसके बाद माधवनगर में थाना हाजिर की सजा दी गई थी.
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने यह भी बताया कि उन्हें समाज के जागरूक लोगों से यह भी पता चला है कि घायल राकेश मोटवालनी और विनय बिरवानी के बीच कॉस्मेटिक व्यापार के अलावा क्रिकेट सट्टा के रुपयों का भी लेन देन था जिसके चलते भी घायल राकेश मोटवानी के ऊपर शहर के कुख्यात अपराधी राहुल बिहारी और विनय बिरवानी ने करण बिहारी ओर अन्य साथी अपराधियों के साथ जानलेवा हमला किया था.
इस पूरे मामले जैसे क्रिकेट सट्टा के मामले भी जांच की जा रही है वही इन अपराधियों को संरक्षण देने और फंडिंग करने वालो की जांच की जा रही है.वही अरेस्ट हुए 4 अपराधी जिसमे में मुख्य अपराधी राहुल बिहारी से लगातार पूछताछ की जा रही वही फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में तलाश जारी है और बहुत जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.