Left Banner
Right Banner

दंपती पर हमला: बाड़मेर में बोलेरो से गेट तोड़कर मारपीट, 2 आरोपी अरेस्ट, एक पर 9 केस पहले से दर्ज

बाड़मेर: जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में उपयोग में ली गई बोलेरो कैंपर को जब्त कर लिया है. बदमाशों ने रात में घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर कर पति-पत्नी के साथ मारपीट की थी.

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात को द्वारकाराम निवासी कातरला के घर में घुसकर द्वारकाराम व उसकी पत्नी के साथ बदमाश रामलाल पुत्र भीखाराम, राकेश पुत्र मोहनलाल सहित अन्य ने मारपीट की. साथ ही बोलेरो कैंपर से दरवाजे को टक्कर मार दी. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडृराम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाई गई. टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रामलाल पुत्र भीखाराम निवासी कातरला खिलेरियान धोरीमन्ना व राकेश पुत्र मोहनलाल निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जालोर को डिटेन किया गया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वारदात में उपयोग में ली गई कैंपर गाड़ी को जब्त किया गया.

आरोपी रामलाल आला दर्जे का बदमाश है. इसके खिलाफ चोरी वा मारपीट के 9 मामले दर्ज हैं. कार्रवाई में हैड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल आसुराम, दिनेश कुमार, अर्जुनराम, मिंटू शामिल रहें.

Advertisements
Advertisement