मुरैना में मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हमला:आरोप- बंधक बनाकर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मारपीट हुई; क्रॉस FIR दर्ज

मुरैना जिले के माधोपुरा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध आसमानी माता मंदिर में सोमवार दोपहर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को घेरकर बंधक बना लिया और मारपीट की। घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद लाठी-डंडे और पथराव भी हुआ।

Advertisement1

सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को थाने लाकर पूछताछ की और प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी है।

इस वजह से हुआ विवाद दरअसल, आसमानी माता का मंदिर पर प्रजापति समाज का परिवार लंबे समय से पूजा अर्चना करता चला रहा है। मंदिर मौके की जगह पर है, आज उसकी कीमत करोड़ों में है। प्रजापति के अनुसार, ब्राह्मण समाज के कुछ लोग उस मंदिर को हथियाना चाहते हैं। वह उन्हें भगाकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। इससे पहले भी दो-तीन बार लड़ाइयां हो चुकी है और यही विवाद अब आज भी हुआ।

एक-दूसरे पर दर्ज कराई शिकायत घटना के बाद दोनों पक्ष सिटी कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, हमले और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामले को लेकर सीएसपी दीपाली चंदोरिया ने बताया, मंदिर पर प्रजापति समाज के लोगों का कब्जा है। दूसरे समाज लोगों के साथ में मारपीट हुई है। दोनों की तरफ से FIR दर्ज की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement